यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 22 फ़रवरी 2020

रिश्ते प्यार की

जैसे आंंगन से होता है घर की रिश्ता
वैसे ही होगी हमारा बराबर का रिश्ता
 
जैसे सारे जीव अधूरे बीना पानी के
जैसे कान्हा  अधुरे  बिना राधा-रानी के

वैसे बिना तेरे अधूरी मेरे कहानी                                    हमारे प्यार कि बनेगी नई कहानी
जैसे बनी राधा -रानी की प्रेम कहानी

हमेशा रहंगे सनम साथ तेरे
सनम हम ले रहे हैं साथ फेरे

हरेक फेरा है एक जनम का वादा
प्यार करेंगे तुझसे सनम पहले से ज्यादा

इतनी खुशी हैं की आज पलकें भी नम है
ना मैं तुझ से ज्यादा ना तुम मुझसे कम है
तु और मैं आज र्सिफ हम हैं




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Lakir

  क्या लिखा है? हाथों के लकीरों में। कभी गहरा तो कभी फिका उकेरी है इन हथेलियों में में! कुछ किस्से कुछ सबूत छुपी है लकीरों में। रंग उत...